उत्तर प्रदेशकानपुर
बेगम पुरवा में ऑल लजीज किचन आउट लेट का शुभारंभ हुआ

कानपुर से स्वप्निल तिवारी की रिपोर्ट
आउट लेट के उद्घाटन मे बेगम पुरवा वार्ड के पार्षद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे आये हुए अतिथि का सम्मान पूर्वक स्वागत भी किया गया रेस्टोरेंट के ओनर जान मोहम्मद ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि हमारे यहाँ चिकन बर्गर,चिकन पॉपकॉर्न, चिकन बिरियानी शुद्ध देशी घी से बनाई जाती है यह हमारी पहली ब्रांच है अगर ग्राहकों का प्यार व आशीर्वाद मिला तो आगे भी और इसी तरह के रेस्टोरेंट खुलेंगे वही उन्होंने बताया कि आप हमारे यहां आइये आप स्वाद का आनंद लीजिए नये साल तक ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर व गिफ्ट भी दिए जाएंगे हमारे यहां वाजिब रेट पर आपको खाने पीने की चीजें मिलेंगी इस मौके पर अकील शानू पार्षद,तल्हा आदि लोग मौजूद रहे।