प्रेरणादायक मूवी ‘चार साहबजादे’ देख बच्चे हुए व्याकुल

कानपुर से स्वप्निल तिवारी की रिपोर्ट
शुक्रवार को साड्डा मान साड्डा अभिमान सफर ए शहादत सप्ताह के अंतर्गत ठाकुर दलीप सिंह कि प्रेरणा से संचालित निशुल्क शिक्षा सिलाई एवं ब्यूटीशियन के 300 बच्चों ने चार साहबजादे फिल्म देख व्याकुल हो गए जाने कितने बच्चे सिसकियां लेकर रोने लगे और पूरा हाल से रोने की आवाजें आने लगी बाहर निकल जब बच्चों से फिल्म के बारे में पूछा गया तो वह बताने की स्थिति में नहीं थे कुछ बच्चों ने फिल्म के बारे में कहा कि फिल्म बहुत अच्छी एवं प्रेरणादायक थी इस मौके साहिबजादो के इतिहास से संबंधित प्रश्नोत्तरी भी करवाई गई बच्चों के फौरन जवाब सुन आयोजक भी दंग रह गए एवं निशुल्क शिक्षा की मुख्य अध्यापिका को बच्चों की इतिहासिक तैयारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं बच्चों को इनाम वितरित कर हौंसला बढ़ाया। इसका आयोजन गुरविंदर सिंह विक्की छाबड़ा,मनमोहन सिंह नामधारी मुख्य अध्यापिका रजविंदर कौर नि:शुल्क शिक्षा, सिलाई एवं ब्यूटीशियन पर उपकारी सेवा समिति एवं स्टाफ एवं सिख वेल्फेयर सोसाइटी के सहयोग द्वारा गुरुद्वारा दादा नगर हाल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर गुरविंदर सिंह छाबड़ा,डॉ मनप्रीत सिंह,चरणजीत सिंह, पम्मी,प्रभात कुमार श्रीवास्तव एवं भारी जन समूह उपस्थित रहे वही अंत में दूध,बिस्किट वितरित किया गया।