गुडेली में बिना रॉयल्टी के चल रहे अवैध हाइव पर कार्रवाई, खनिज विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल

सारंगढ़-बिलाईगढ़: गुडेली क्षेत्र में आदित्य मिनरल्स गुड़ेली के संचालक कौशिक साहू का गिट्टी भरा अवैध हाइव पकड़ा गया है, जिससे खनिज विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बिना रॉयल्टी के खनिज परिवहन और उत्खनन का यह मामला विभाग की अनदेखी और लापरवाही को उजागर करता है।
खनिज विभाग, जिसे क्षेत्र में अवैध खनन रोकने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, इस प्रकरण में निष्क्रिय नजर आ रहा है। स्थानीय निवासियों और जागरूक नागरिकों का कहना है कि विभाग की निष्क्रियता के चलते अवैध उत्खनन और खनिज परिवहन खुलेआम हो रहा है।
एसडीएम प्रखर चंद्राकर की सख्त कार्रवाई:
पिछले दिनों, जिले के तेजतर्रार एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने तमन्ना क्रेशर के संचालक देव साहू के अवैध हाईवा पर कार्रवाई कर एक मिसाल पेश की थी। देव साहू और उनके भाई लगातार अवैध उत्खनन और खनिज परिवहन में लिप्त रहे हैं। प्रशासन के प्रति उनके निडर रवैये को देखते हुए, एसडीएम ने कड़े कदम उठाए और इस तरह के मामलों पर लगाम लगाने का प्रयास किया।