छत्तीसगढ़बलरामपुर

कुसमी एसडीएम के कार्यालय अंतर्गत चेंबर कक्ष में अनर्गल बातचीत करते हुए चोरी से आडियो रिकॉर्डिंग करना पत्रकार को पड़ा भारी, पहुंचा जेल।

दयाशंकर यादव सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

प्राप्त जानकारी के अनुसार एस डी एम कार्यालय अंतर्गत एस डी एम चेंबर कक्ष में अनाधिकृत रूप से घुसकर अपने पत्नी के राजस्व प्रकरण के निपटारे के लिए दबाव बनाए जाने चेंबर कक्ष में बिना अनुमति के प्रवेश करने तथा चोरी छुपे चेंबर में एस डी एम कक्ष में आवाज को आडियो रिकार्डिंग करने के जुर्म में कुसमी एस डी एम करुण डहरिया द्वारा न्यायालय के कार्यों में बाधा डालने पर तथा पत्नी के राजस्व प्रकरण को निपटारा करने हेतु अनैतिक रूप से दबाव डालने पर डीपाडीह निवासी अ जी जी न्यूज के पत्रकार समसुद्वीन अंसारी को कुसमी पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है । पत्नी के राजस्व प्रकरण के निपटारा करने के लिए अनैतिक रूप से दबाव बनाना, वादविवाद करना, चेंबर (कक्ष) में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर अनर्गल बातचीत कर ऑडियो रिकॉर्डिंग करना अ जी जी न्यूज पत्रकार को भारी महंगा पड़ा है। उक्त प्रकार से बात चीत करने पर आरोपी पत्रकार के खिलाफ़ कुसमी पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डीपाडीह निवासी पत्रकार समसुद्दीन अंसारी की आदिवासी पत्नी प्रभावती के नाम पर कुसमी स्थित भूमि खसरा नम्बर 563/3 दर्ज है।

Advertisements

उक्त भूमि सेटलमेंट रिकॉर्ड के अनुसार शासकीय मद की भूमि है। जिसके सम्बन्ध में एसडीएम करुण डहरिया द्वारा प्रभावती को नोटिस जारी कर राजस्व अभिलेखों में नाम दर्ज करने के सम्बन्ध में दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया गया था। इस जमीन पर पति समसुद्दीन अंसारी द्वारा अ जी जी पब्लिक स्कूल के नाम से स्वयं निजी स्कूल का संचालन भी किया जा रहा है। शुक्रवार शाम करीब साढ़े पाँच बजे समसुद्दीन अंसारी के द्वारा एसडीएम के चेंबर कक्ष में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर उक्त प्रकरण के निराकरण हेतु अनैतिक रूप से दबाव बनाए जाने लगा, जिसके चलते उसकी गतिविधि को संदेहास्पद पाकर एसडीएम के निर्देश पर ड्यूटीरत नगर सैनिक द्वारा समसुद्दीन की जांच की गई। जिस पर समसुद्दीन घबराकर जैकेट व शर्ट के भीतर गले में पहने ताबिज नुमा पेनड्राइव ऑडियो रिकॉर्डिंग डिवाइस को नष्ट करने का प्रयास करने लगा एवं वादविवाद करने लगा। जिस पर इसकी सूचना तत्काल कुसमी थाने में दी गई एवं पुलिस के आने तक समसुद्दीन को पकड़कर कार्यालय के पास रखा गया, ताकि किसी अधिकारी-कर्मचारी के ऊपर हमला न कर दे। समसुद्दीन के जांच के दौरान उसके मोबाइल में एमडीएम द्वारा प्रयुक्त वाहन का फोटो, वीडियो भी पाया गया। साथ ही कुसमी के बाजार पारा निवासी शादाब खान व अन्य व्यक्तियों द्वारा भी कुसमी एसडीएम के विरुद्ध किए जा रहे झूठी शिकायतें एवं छवि को धूमिल करने के संबंध में फर्जी न्यूज तैयार कर प्रसारित करने संबंधी वॉट्सएप चैट भी पाया गया। एसडीएम द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारकों, अतिक्रमणकरियों एवं आदिवासियों की जमीन पर अवैध कब्जा रखने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिसके कारण एसडीएम से व्यक्तिगत द्वेष रखकर इस प्रकार का कृत्य किया जा रहा है।

पूर्व में हत्या के जुर्म में जेल जा चुका है अ जी जी न्यूज के पत्रकार

समसुद्दीन अंसारी पूर्व में हत्या के जुर्म का आरोपी रहा है, उसे सत्र न्यायालय द्वारा कारावास से दंडित भी किया गया था। एसडीएम द्वारा प्रयुक्त वाहन का फोटो व वीडियो बनाकर मोबाइल एवम पेन ड्राइव में रखना ,अपराधिक षडयंत्र कर एसडीएम को शारीरिक रूप से क्षति पहुंचाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

जिसके कारण आरोपी के गतिविधि को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कुसमी एस डी एम पर किसी भी समय किसी भी प्रकार की घटना आरोपी द्वारा की जा सकती है , ऐसा महसूस होने पर कुसमी एसडीएम द्वारा उक्त सम्बन्ध में थाना कुसमी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले में कुसमी एस डी एम से पूछे जाने पर बताया गया की मामले की जांच में समसुद्दीन अंसारी, शादाब खान के साथ अन्य लोगों के भी नाम भी जल्द ही उजागर किए जायेंगे । जिनके द्वारा मेरे प्रति अनेकों प्रकार की साजिश रची जा रही है ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button