
शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट
सुशासन के एक साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बगिया स्थित आवास में सेवा एवं समर्पण के एक साल नामक स्मारिका का विमोचन किया। जिसमें बगिया स्थित सीएम कैंप कार्यालय द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख है। उल्लेखनीय है कि सीएम साय दो दिवसीय प्रवास पर जशपुर जिले के दौरे पर हैं। यहां करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात के साथ देर रात तक उन्होंने अपने गृह निवास बगिया में जनदर्शन लगाकर लोगों की समस्या सुनी। इस मौके पर सीएम साय ने कहा कि सीएम कैंप कार्यालय बगिया में बीते एक वर्ष में 4569 आवेदन प्राप्त हुए और इसमें से 3787 का निराकरण किया जा चुका है।देर रात नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष एवं बीते कार्यकाल के मंडल अध्यक्षों को सीएम साय ने साल श्रीफल देकर उन्हें बधाई देते हुए ,सम्मानित किया।इस मौके पर जिले भर के भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।