
सक्ति से दीपक यादव की रिपोर्ट
सक्ति जिला के मिशन में स्थिति चर्च में आज 25 दिसम्बर को प्रभु यीशु के अनुयायियों द्वारा बड़े ही सादगी के रूप में इस त्यव्हार को मनाया जा रहा है लोग अपनी मन्नत मांगने के लिए प्रभु ईशु के मूर्ती ने नीचे केंडल जला कर दुवा माग रहे, हम आप को बताते चलते है कि सक्ति जिला के मालखरौदा में स्थित चरर्च में प्रति वर्ष 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक यह पर्व मनाया जाता है यहां बड़े बड़े झूले सीनेम मौत का कुवा कई प्रकार के झूले मनोरंजन के अनोको आयटम यहां देखने को मिलता है।
यहां दर्शन के लिए आने जाने वालों की सुरक्षा का ब्यापक प्रबन्ध शासन की ओर से किया जाता है।
Advertisements
Advertisements