आर एस एजुकेशन सेंटर इंटर कॉलेज का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ

कानपुर से स्वप्निल तिवारी की रिपोर्ट
बर्रा स्थित आर0एस0 एजुकेशन सेंटर इंटर कॉलेज का स्मृति 2024 का कार्यक्रम लाजपत भवन मे आयोजित हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद रमेश अवस्थी सांसद, सत्यदेव पचौरी पूर्व सांसद,एस. के अवस्थी कुलपति छत्रपति साहू जी महराज कानपुर,भूपेश अवस्थी भगवान परशुराम महासभा के कर कमल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। एव मां सरस्वती जी एवं विद्यालय के प्रणेता स्व० राधेश्याम मिश्रा जी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संरक्षक कौशल किशोर दीक्षित ने की विद्यालय के अध्यक्ष वी० के मिश्रा ने सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया। संस्कृत कार्यक्रमों का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने अब लौट के चले के माध्यम से बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति का प्रदर्शन किया UKG के छात्र छात्राओं ने सुपर हीरो के जादू कारनामों को करके सभी को मनमोहित कर दिया इसी श्रृंखला में छात्राओं द्वारा रानी पद्मावती के जौहर का प्रदर्शन करके सभी को आकर्षित किया छात्रों ने गुजराती और पंजाबी कार्यक्रम की प्रस्तुति से संभागर में चार-चादं लगा दिए साथ ही अधिक अंक पाने वाले सभी स्कूलों व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं प्रथम तीन मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार के रूप में 2100 रु
एवं ₹1100 का चेक देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया,कार्यक्रम दौरान रोली त्रिपाठी उप प्रधानाचार्या,जूली सिंह,प्रतिमा रचना,आरती,गौरव शर्मा,राजीव दत्ता,एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बड़े ही जोश व लगन से कार्यक्रम किया गया।