
दयाशंकर यादव सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
अंबिकापुर मोबाइल चोरी के मामले मे पुलिस टीम की कार्यवाही, मामले मे शामिल आरोपिया की गई गिरफ्तार।
थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपिया के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
आरोपिया के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल कुल किमती लगभग 15000/- किया गया बरामद।