छत्तीसगढ़शक्ति

सक्ती नगर अग्रसेन चौक में बसपा कार्यकर्ताओं ने किया गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन

सक्ति से दीपक यादव की रिपोर्ट

Advertisements

सक्ती जिला में आज बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय संविधान निर्माता परम पूज्य बाबा साहब डॉ अंबेडकर के खिलाफ संसद भवन में शीतकालीन सत्र के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए विवादित बयान के विरोध में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता मंगलवार, 24 दिसंबर को सड़क पर उतरे और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर बसपा कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय गृहमंत्री के द्वारा बाबा साहब डॉ अंबेडकर के ऊपर दिए बयानों की भर्त्सना की और उनके इस्तीफे की मांग की। बसपा कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम इस आशय का ज्ञापन भी तहसीलदार जागृति अनंद को सौंपा । बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बसपा सक्ती जिला ईकाई ने कहा है संसद में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिए बयान से बहुजन समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई है। इस मौके पर बसपा सक्ती जिला प्रभारी मनहरण मनहर, बसपा जिलाध्यक्ष जी आर बंजारे , पूर्व विधायक लालसाय खुंटे ने कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा हमारे भगवान परम पूज्य बाबा साहब डॉ अंबेडकर के खिलाफ गलत बयान बाजी से बहुजन समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। बहुजन समाज के लोग आक्रोशित हैं। इस मौके पर बसपा जिला प्रभारी मनहरण मनहर, जिलाध्यक्ष जी आर बंजारे, पूर्व विधायक लालसाय खुंटे, भगवान दास किशोर, विजय कुर्रे, घसिया राम लहरे, संजीव भारद्वाज, अरूण महिलाने, राजेश‌ बंजारे, हीरादेवी सांडे, सहेत्तरीन शतरंज,, शिव दिवाकर, रामकुमार कुर्रे, अनिल कोसले, एच एल कोसले, फेंकु राम बर्मन, जी डी प्रधान,‌सहदेव प्रधान , प्रमोद, भारद्वाज, हरि बंजारे सहित सैकड़ों की तादाद में बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के सक्ती जिला ईकाई ने भी इसी मुद्दे पर बसपा का समर्थन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। इसके पहले दोपहिया वाहनों में सवार बसपा कार्यकर्ताओं का हुजूम सैकड़ों की तादाद में अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष स्टेशन रोड पर एकत्र हुए जहां बसपा नेताओं ने सर्व प्रथम बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया फिर अनुशासित तरीके से रैली अंबेडकर चौक से आगे बढ़ी और सक्ती भ्रमण करते हुए अग्रसेन चौक पहुंची जहां एक बार फिर बसपा कार्यकर्ताओं का हुजूम ने जमकर नारेबाजी की और अपनी नाराज़गी को प्रदर्शित किया।‌ नवगठित सक्ती जिले में भी यह धरना प्रदर्शन बसपा सक्ती जिला ईकाई द्वारा किया गया।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button