
दयाशंकर यादव सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
Advertisements
बलरामपुर रामानुजगंज जिले के पुलिस थाना राजपुर के ग्राम धन्धापुर के छिदिया डाड़ के जंगल में पत्नी ने पहले 14 माह की मासूम पुत्री को फांसी पर लटका कर खुद उसी फन्दे पर झुल गई फांसी की फन्दे पर लटकने कारण बताया जा रहा है कि पत्नी व पति में आपसी विवाद में पत्नी ने अपने 14 माह की मासुम बेटी के साथ आत्म हत्या कर ली राजपुर पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर जाकर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है फ़िलहाल मामले की जांच राजपुर पुलिस कर रही है।
Advertisements

Advertisements