संवरा समाज के आवंटित भूमि का जबरन कब्जा करने वाले के ऊपर कार्यवाही करने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

संवरा समाज के आवंटित भूमि का जबरन कब्जा करने वाले के ऊपर कार्यवाही करने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
सारंगढ़ बिलाईगढ़//भटगांव नगर पंचायत भटगांव में संवरा समाज के आरक्षित भूमि को कब्जा कर लिया गया है उस भूमि पर सरकार द्वारा आरक्षित की गई थी जमीन को शासन और उस भूमि को शासकीय भवन हेतु सरकर ने ₹10 लाख की राशि स्वीकृति भी दी गई थी।

पूरे क्षेत्र के संवरा समाज आक्रोशित है उक्त भूमि पर संवरा समाज के लोगों के द्वारा अपने आराध्य शबरी माता की मूर्ति माह जुलाई 2024 में स्थापित की गई और उसे श्रद्धा भाव से पुजते(पूजा करते) आ रहे है। जहां की जमीन को उसके ही पड़ोस के गांव सलोनी-कला में रहने वाला एक व्यक्ति जिसका नाम परमेश्वर चन्द्रा बताया जा रहा है जिसके द्वारा जमीन को कब्जा किया गया है, और गांव वालों के द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि उक्त व्यक्ति परमेश्वर चंद्रा के द्वारा बिना लाइसेंस के प्राइवेट क्लीनिक भी संचालित किया जा रहा है। तथा परमेश्वर चंद्रा ने संवरा समाज को दी जाने वाली भूमि को कब्जा किया जा रहा और आराध्य भाव से पूछे जाने वाले देवी की प्रतिमा को उखाड़ फेंकाने तथा उसमें मिट्टी पाटे जाने की बात कही जा रही है। जिसका विरोध करने पर गांव वालों को, जमीन पर कब्जा करने वाले व्यक्ति परमेश्वर चंद्रा के द्वारा खरी खोटी के साथ गाली भी दी गई ऐसा गांव वालों का कहना है।

जिस पर गांव वालों ने और खासकर उस वर्ग(सौंरा समाज) ने काफी रोश जाहिर किया और इस संबंध में संबंधित तहसीलदार को भी इस बारे में अवगत कराया किंतु प्रतिक्रिया में देरी को देखते हुए इन सब से आगे आकर सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के समक्ष आकर अपनी वेदना जाहिर की और न्याय की गुहार लगाई। कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर उन्होंने अपनी आप बीती डिप्टी कलेक्टर को बताई और ज्ञापन सौंपा कर उचित कार्यवाही करने की मांग की जिस पर डिप्टी कलेक्टर ने आश्वासन भी दिया।
अब देखना यह है कि क्या इस पर उचित कार्यवाही होती है कि नहीं
