उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी
वन अधिकारियों की मिली भगत से काटे 4 आम 2 जामुन के पेड़

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट
वन रेंज मैगलगंज के अंतर्गत आम और जामुन के पेड़ काटे जा रहे धड़ल्ले से
लखीमपुर खीरी जिले के थाना फरधान क्षेत्र के अंतर्गत देवरिया गांव के पेंड़ जो सालों से लोगों को स्वस्थ हवा और छाया दे रहे थे, मगर आज वन विभाग की उन पर बुरी नजर पड़ गई, और ठेकेदार के आरे चलने से नहीं बच पाए। आखिरकार 4 आम 2 जामुन के खड़े पेड़ वन विभाग की तरफ से कटवा दिए गए, जानकारी लेने पर सभी जानकारी न होने की बात कह कर टालमटोल करते रहे, और बिना परमिट के 6 पेंड़ काट डाले गए।
Advertisements
