भारतीय किसान संघ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया 23 दिसंबर को

सारंगढ़ से विजय कुर्रे की रिपोर्ट
भारतीय किसान संघ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया 23 दिसंबर को
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी जयंती के अवसर पर भारतीय किसान संघ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा साहू धर्मशाला रानीसागर सारंगढ़ में भारतीय किसान दिवस मनाया गया जिसमें किसी कृषि वैज्ञानिकों एवं द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई जैस
{ 1 } शासन के द्वारा कृषकों को 40% अनुदान पर कृषि व्यवसाय ऋण प्रदान करना
{ 2 } कृषि यंत्र द्वारा पराली इकटठा कर कंपोस्ट खाद बनाना, मशरूम उत्पादन करना, पशु आहार बनाना
{ 3 } पराली जलने से किस को क्षति जिसमें जमीन को उर्वरक बनाने वाले जीवों का नष्ट होना, वायु प्रदूषण तथा मिट्टी का सत्र होना आदि विभिन्न विषयों पर जानकारियां दी गई कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट कृषकों को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।

उक्त कार्यक्रम श्री.डॉ.के.डी.महंत जी कृषि वैज्ञानिक रायगढ़,एवं श्री.डॉ.कन्हैया लाल पटेल उद्यानिकी वैज्ञानिक रायगढ़,श्री रामविलास पटेल जी कम्पेयर आकाशवाणी रायगढ़,श्रीमती सत्यवती साहू संपादक कृषि वानिकी पत्रिका रायपुर एवं जिले वरिष्ठ कृषक भारतीय किसान संघ जिला एवं तह, कार्यकारिणी सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।
