
बलरामपुर संवाददाता से कृष्ण नाथ टोप्पो की रिपोर्ट
राजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के राजेंद्र तिवारी के नेतृत्व में आज पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने महामही द्रौपदी मुर्मू के नाम का ज्ञापन स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर को सौंपा। महामहिम राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन के संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद भवन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के संबंध में की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर कांग्रेसजन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं केंद्रीय गृह मंत्री के द्वारा जिस तरह की अमर्यादित टिप्पणी संसद में संविधान के 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित परिचर्चा के दौरान की गई वह बाबा साहब के गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है और सामान्य व्यक्ति के आचरण के भी प्रतिकूल है।

गृह मंत्री श्री अमित शाह के आचरण और व्यवहार और उनके द्वारा संसद भवन के अंदर उच्चरित शब्दों ने देश की जनता का दिल दुखाया है और उनके इस कृत्य के लिए हम सब उनके बर्खास्त की मांग महामहिम से करते हैं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र गुप्ता, जिला लघु वनोंपज संघ अध्यक्ष श्री लालसाय मिंज, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष बृजेश मिश्रा, पूर्व छात्र संगठन अध्यक्ष रूपेश यादव देवबली टेकम, जसवंत यादव एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता गण मौजूद थे।