स्वर्ण जयंती बिहार में संगीत मय श्री मद्भागवत सप्ताह ज्ञान का भव्य आयोजन हुआ

कानपुर से स्वप्निल तिवारी की रिपोर्ट
कथा आयोजक आशा तिवारी और दिलीप तिवारी ने बताया कि यह कथा सात दिन चलेगी विशाल कलश यात्रा,प्रहलाद चरित्र,समुद्र मंथन वामन अवतार,बाल लीला माखन चोरी,गोवर्धन पूजा,सुदामा चरित्र,द्वारका लीला,परीक्षित मोक्ष, भागवत विश्राम,महाभारत चर्चा परीक्षित,जन सती चरित्र ध्रुचरित,राम जन्म व कृष्ण जन्म महाआरती मथुरा गमन,कंश वध,रुपमणी विवाह आदि झाकियों का मंचन होगा एवं 27 दिसम्बर को ब्राह्मण भोज का आयोजन होगा।

वही श्री धाम वृंदावन से पधारे सारस कथा वाचक भागवतचार्य आचार्य पंडित बाल गोविंद तिवारी ने कहा कि कथा ज्ञान यज्ञ के माध्यम से समाज में एकजुटता आती है। हवन करने से देवता प्रसन्न होकर मानव का कल्याण करते हैं। उन्होंने ने कहा कि गुरु का नाम जपने मात्र से ही तमाम पापों का नाश हो जाता है।

अगर भक्त अपने गुरु की पूजा सच्चे मन से करें तो उनका उद्धार हो जाता है। वही श्रीमद् भागवत कथा सुनने से हमारे सभी पाप दूर हो जाते हैं आपके अखबार के माध्यम से कहना चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आए और श्रीमद् भागवत कथा का स्मरण करें।