रोटरी क्लब ऑफ कानपुर द्वारा बॉलीवुड तड़का नाइट का आयोजन किया गया

कानपुर से स्वप्निल तिवारी की रिपोर्ट
रोटरी क्लब ऑफ कानपुर द्वारा शास्त्री भवन खालासी भवन में बॉलीवुड तड़का नाइट का आयोजन किया गया है। अध्यक्ष रोटेरियन राजीव अग्रवाल ने पधारे हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा सचिव दीपक अग्रवाल ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी,क्लब के सदस्यों एवं उनके परिवारजनों द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ नृत्य भायन,फैन्सी ड्रेरा,अभिनय कपल रैंप वॉक करके प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में बॉलीवुड थीम ड्रेस-अप के अनुसार तैयार गाने व किरदारो और पौशाको का अदभुत सामंजस्य देखते ही बन रहा था। वही मिमिक्री आर्टिस्ट कॉमेडियन अर्पित सैनी ने भी खूब लोगों को हंसाया और झुमाया। वही मंच की सुन्दर व्यवस्था रो० सुशील चक ने संभाल रखी थी। कार्यक्रम के अतिथि पूर्व अध्यक्ष रो० तरूण खन्ना रहे। अन्त में सभी प्रतिभगियों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति-चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन मुकुल टण्डन,पूर्व अध्यक्ष रो० राजवीर सिंह ग्रोवर,पूर्व अध्यक्ष रो० सुधीर मेहरोत्रा,पूर्व अध्यक्ष ये० सुशील चक,पूर्व अध्यक्ष रो० सुशील कुमार अग्रवाल,रो० डा० रोनल कुमार,रो. विश्व रतन त्रिपाठी, रो. मनोज गुप्ता,रो० योगेन्द्र कुमार,रो० जितेन्द्र अवस्थी,रो० ललित अग्रवाल,रो० गौरव गुप्ता,रो० गौरव तिवारी,रो० शिवांगिनी राज लूथरा,रो० वैभव खण्डेलवाल,रो० जिम्मी भाटिया,रो. गौरव अग्रवाल जैन,रो० रिषभ ओमर,रो. तारिक सिद्दीकी,रो० धनपत जैन एवम् क्लब के वरिष्ठ सदस्य सहित आदि लोग मौजूद रहे।