
बिलाईगढ़ से प्रकाश कुमार डनसेना की रिपोर्ट
भटगांव । नगर भटगांव मे आज सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों का सम्मान कार्यक्रम शीतला चौक मे देवांगन भवन मे रखा गया था। जिसमे भटगांव परियोजना के अंतर्गत आने वाले सभी 219 केन्द्रों के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व गांव के लोग शामिल हुये।

कार्यक्रम मे महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी विजय सरल मुख्य रूप से शामिल होकर अपने परियोजना क्षेत्र के सेक्टर प्रभारियों व आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं को गाईड किया इस कार्यक्रम मे 24 महिलाओं का सम्मान किया गया साथ ही अपने अपने सेक्टर मे या केन्द्र मे अच्छे परफार्मेंस करने वाले कार्यकर्ताओं को भी प्रमाण पत्र शील्ड व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के मनोरंजन के लिए विभिन्न खेलो जैसे कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, बलुन बुलाना और मोमबत्ती जलाव का आयोजन किया गया।

महतारी वंदन योजना के लाभार्थी महिलायें अपनी कहानी अपनी जुबानी मे योजना के पैसों का कैसे सदुपयोग कर रही है ये बाते बताई। कुछ महिलाओं ने बताया कि महिने के एक हजार से हम अपनी शौक पुरा कर रहे। साथ ही धीरे धीरे जमा कर कुछ बड़ा काम मे भी पैसा लगा रहे। कार्यक्रम मे काफी संख्या मे महिलायें शामिल रहे।