ढखेरवा पुलिस चौकी प्रभारी संदीप यादव ने चार नफर वारंटी अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया

अफज़ल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के पढुआ थाना क्षेत्र की ढखेरवा पुलिस चौकी प्रभारी संदीप यादव ने चार वारंटी अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करते हुए जिला कारागार भेज दिया गया है। बता दें पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना पढुआ पुलिस टीम द्वारा चार नफर वारंटी अभियुक्तगण आशीष कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम चचरा पोस्ट सेमराबाजार थाना निघासन खीरी सम्बन्धित मु0नं0 949-23 धारा 138 एनएएक्ट थाना निघासन जनपद खीरी। हकीमुद्दीन पुत्र कल्लू निवासी ग्राम लखनियापुर थाना पढुआ खीरी सम्बन्धित मु0सं0 1794-17 धारा 4/10/41/42 एफएक्ट। इलियास अहमद पुत्र मोहम्मद सिद्दीक निवासी लखाही थाना पढुआ खीरी सम्बन्धित अ0सं0 583/14 धारा 504/506 भादवि। सहजराम पुत्र परमेश्वर कश्यप निवासी लोनियनपुरवा मजरा लखाही थाना पढुआ खीरी सम्बन्धित अ0सं0 1136/09 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना निघासन खीरी को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तगणो के नाम आशीष कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम चचरा पोस्ट सेमरा बाजार थाना निघासन खीरी। हकीमुद्दीन पुत्र कल्लू निवासी ग्राम लखनियापुर थाना पढुआ खीरी। इलियास अहमद पुत्र मोहम्मद सिद्दीक निवासी लखाही थाना पढुआ खीरी। सहजराम पुत्र परमेश्वर कश्यप निवासी लोनियनपुरवा मजरा लखाही थाना पढुआ खीरी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ढखेरवा पुलिस चौकी प्रभारी एसआई संदीप यादव थाना पढुआ जनपद खीरी। हे0का0 जयचन्द। हे0का0 अनिल कुमार। का0 कृष्ण कुमार। का0 संजय यादव थाना पढुआ जनपद खीरी।