
छत्तीसगढ़ विशेष संवाददाता शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट
उन्नीस दिनों से अनुपस्थित है शिक्षिका, उच्च अधिकारियों को नही दी जानकारी प्रधानपाठक एवं संकुल प्रभारी ने कहा
कुनकुरी। एक और जहां छत्तीसगढ़ सरकार, सरकारी स्कूलों को बहुत सारी सुविधाओं से परिपूर्ण करने में लगी वही इन जैसी स्कूलों के शिक्षक सरकार की योजनाओं का बंटाधार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
पूर्व कलेक्टर ने इस जशपुर में यशस्वी जशपुर के नाम से इस जिले के बच्चों में पढ़ने के लिए नया आकर्षण पैदा कर दिया था,
आइए, आप को दिखाते है कि, किस तरह शासन की मट्टी पलीद की जा रही है और कितने आराम से शिक्षक अपने सहयोगियों को बचाने का प्रयास करते है
जिले के कुनकुरी विकासखंड अंतर्गत बासनतला के मिडिल स्कूल की एक शिक्षिका पिछले उन्नीस दिनों से ( 2 दिसंबर ) लापता है और प्रधानपाठक ने बारह दिन के बाद संकुल प्रभारी को जानकारी दी
और इससे बड़ी बात ये है कि संकुल प्रभारी और मिडिल स्कूल दोनों एक ही प्रांगण में है जब हमने संकुल प्रभारी से पूछा तो उनका जवाब गोलमोल था। और अपनी तरफ से कारण बताओ, नोटिस जारी करने की बात कही। किन्तु प्रधानपाठक एवं संकुल प्रभारी ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को अनुपस्थित शिक्षिका की जानकारी देना व कार्यवाही की अनुशंसा करना उचित नही समझा।
आप समझ सकते है कि इनको इस बात का भी डर नहीं, कि ये मुख्यमंत्री के गृह जिले में कार्यरत है। जबकि कलेक्टर रोहित व्यास ने जिले की कमान संभालते ही सभी विभागों को निर्देश दिया था कि यह मुख्यमंत्री का गृह जिला है किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नही होनी चाहिये। परन्तु अनुपस्थित शिक्षिका, प्रधानपाठक एवं संकुल प्रभारी इन सब निर्देशों से दूर है।