मध्यप्रदेशमैहर

गर्भवती युवती की अंधी हत्या का पर्दाफाश: आरोपी राजकोट से गिरफ्तार

मैहर से विकास सोनी की रिपोर्ट

Advertisements

नवयुवती की पानी में डुबोकर हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का किया प्रयास

Advertisements

प्राथमिक तौर पर आत्महत्या लगने वाले प्रकरण की सूक्ष्म जांच पर हुआ खुलासा

पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार वैश्य एवं नगर पुलिस अधीक्षक मैहर श्री राजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदेरा निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा आरोपी को राजकोट से किया गया गिरफ्तार

घटना का विवरण _ दिनांक 14/12/24 बदेरा थाना क्षेत्र में एक किशोरी का शव पाये जाने पर बदेरा पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।
मृतिका के पीएम दौरान मृतिका के पेट में 32 सप्ताह का गर्भ होने की जानकारी सामने आई। मृतिका के परिजनों से पूछताछ करने पर इस संबंध में कोई सार्थक जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। सभी के द्वारा यही समझा जा रहा था कि मृतिका के गर्भवती होने के कारण ग्लानिवश आत्महत्या की गई है।

मृतिका के साथ उसकी अवयस्क स्थिति में संबंध होने की बात सामने आने पर पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के द्वारा थाना प्रभारी बदेरा को मामले की गंभीरता से जांच करने हेतु निर्देशित किया गया था । थाना बदेरा पुलिस एवम थाना नादन से उपनिरीक्षक वंदना द्विवेदी के द्वारा मृतिका की सहेलियों एवं मृतिका के घर की महिलाओं से बारीकी से पूछताछ की गई । पूछताछ पर प्राप्त तकनीकी साक्ष्य एवं समस्त विवेचना के आधार पर राजकोट (गुजरात) टीम भेजी गई । जहां संदेही से सामान्य पूछताछ के उपरांत पुलिस टीम संदेही को अभिरक्षा में लेकर थाना बदेरा वापस आई। जिससे बारीकी से पूछताछ करने पर पूरी स्थिति स्पष्ट हुई । इस प्रकार आत्महत्या प्रतीत होने वाले घटनाक्रम की सूक्ष्मता से जांच करने पर अंधीहत्या का खुलासा हुआ ।
आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि उसके और मृतिका के करीब डेढ़ साल से शारीरिक संबंध थे। मृतिका के गर्भवती होने पर वह उस पर शादी करने हेतु दबाव डाल रही थी, आरोपी के द्वारा मृतिका का मोबाईल नम्बर ब्लॉक करने पर वह उसके दोस्तों और रिश्तेदारों के माध्यम से आरोपी से शादी करने एवम बातचीत करने का प्रयास कर रही थी । जिससे परेशान होकर आरोपी दिनांक 10/12/24 को राजकोट से ग्राम धनवाही आया । आरोपी के आने की सूचना उसके परिजनों को भी नहीं थी। आरोपी ने मृतिका को फ़ोन कर मिलने के लिए नाला के पास बुलाया । तथा मृतिका को जान से मारने की नियत से उसका गला पकड़कर पहले जमीन पर पटका, इसके बाद मृतिका का सिर नाला के पानी में डुबाकर उसकी हत्या कर दी, तथा मृतिका का मोबाईल भी नाला में फेंक दिया। पुलिस के द्वारा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 266/24 धारा 103(1),238(b) बीएनएस,4,5l,6 पॉक्सो एक्ट का कायम किया गया ।
पुलिस को घटना स्थल से ऐसे भौतिक साक्ष्य भी प्राप्त हुए हैं जिससे यह स्पष्ट है कि आरोपी उक्त के द्वारा ही मृतिका की हत्या की गई है। थाना बदेरा पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

सराहनीय भूमिका _ निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार थाना प्रभारी बदेरा, उनि. वंदना दिवेदी, सउनि सूर्यनाथ ठकुरिया, सउनि भागचंद कुशराम, प्र. आर. प्रमोद गुप्ता, आरक्षक 287 शंभू राय, 526 उमेश नट, 548 जितेन्द्र गुर्जर , सुशील दिवेदी एवं संदीप सिंह परिहार

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button