Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ़बिलाईगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

सागर हायर सेकेण्डरी स्कूल भटगांव में आनंद मेला कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बिलाईगढ़ से प्रकाश कुमार डनसेना की रिपोर्ट
सागर हायर सेकेण्डरी स्कूल भटगांव में आनंद मेला कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि सम्माननीय श्री सुभाष जलान रेवती चन्द्रा आत्मा राम साहू मोहन साहू एवं साथी ने रिबन काट एवं मां सरस्वती की पूजा कर कार्य क्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में अतिथियों के कमलों से बच्चों को वार्षिक खेल कूद का जिसमें कबड्डी खो खो उच्चीकुड़ आदि खेल का शिल्ड और मेडल प्रमाण पत्र हमारे बच्चों को दिया गया ।।।
      

Advertisements

बच्चों द्वारा आनंद मेला कार्यक्रम में अनेक अनेक व्यंजन जिसने गाजर हलवा पांव भाजी मंचूरियन बर्गर वड़ापाव समोसा गुपचुप आदि बनाया गया।।।जिसमे सभी बच्चों ने बढ़चढ़ का भाग लिया जिसमें अनुष्का आसमा कल्याणी होमसी देबू मयंक प्राची सालू चंचल मनुज लक्की अगम विद्या रेशमा आसीन जाह्नवी परिधि वर्षा शुभम और सभी बच्चे उपस्थिति रहे।।।

कार्यक्रम में सभी पालक का विशेष सहयोग रहा।।।सभी अतिथियों का विद्यालय के डायरेक्टर दीपक कुमार डनसेना ने आभार व्यापन किया ।।।कार्यक्रम में विशेष सहयोग सभी पत्रकार साथी उपस्थित रहे।।।


   कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं जिसमें प्रेम साहू राजेंद्र दीप खगेश नेहा गंगा दीक्षा ऋतु दिनेश फलेंद्र धनसाय कंचन सुजाता रूबी डॉली गीता अमित सर और मैडम का विशेष सहयोग रहा।।।कार्यक्रम में सागर पब्लिक स्कूल बिलाईगढ़ और हैप्पी पब्लिक स्कूल हसौद के सभी सर और मैडम का सहयोग मिला। कार्यक्रम विद्यालय के खेल मैदान में  मनाए गया।।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button