Advertisements
Advertisements
छत्तीसगढ़बलरामपुर

बलरामपुर कलेक्टर के समक्ष हुए शिकायत की जांच करने मौके पर पहुंची जांच दल…

राजपुर से संवाददाता कृष्ण नाथ टोप्पो की रिपोर्ट

राजपुर न्यूज। राजपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत ककना में सरपंच और सचिव के द्वारा बगैर कार्य किए शासकीय मद से लाखों रुपये का आहरण करने की शिकायत ग्राम पंचायत के उप सरपंच और पंचगणों के द्वारा बलरामपुर कलेक्टर के समक्ष जनदर्शन में किया गया था, जिसके बाद बलरामपुर कलेक्टर ने राजपुर जनपद सीईओ को जनपद स्तरीय जांच टीम तैयार कर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था,इस आदेश का परिपालन करते हुए राजपुर जनपद सीईओ ने तीन सदस्यीय टीम तैयार किया जिसमें आरईएस विभाग के एसडीओ जी.आर.सोनवानी,कारारोपण अधिकारी सिमोन खेस,मोहारसाय तिर्की को सामिल कर शनिवार दिनांक 21 दिसंबर 2024 को समस्त दस्तावेज और मौके की जांच के लिए भेजा गया,जांच दल ने अपनी जांच पूरी कर ली है और तीन दिवस के भितर जांच रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रस्तुत करेगी।

Advertisements


        जनपद स्तरीय जांच दल ने शनिवार को सुबह 11 बजे से ग्राम पंचायत ककना पंचायत भवन में जांच सचिव,उप सरपंच,पंचगणों और ग्रामीणों के समक्ष प्रारंभ की,सर्वप्रथम जांच दलों ने शिकायत के आधार पर सभी दस्तावेजों की जांच की जिसमें कई भुगतान जो रोकड़पंजी में ईंद्राज है लेकिन उनका कोई भी बिल वाउचर नही मिला साथ ही कुछ कार्यों के एमबी भी उपलब्ध नही हो पाये,इसके अलावा एक कार्य में तो स्वीकृति आदेश के पूर्व ही कार्य का भुगतान करना पाया गया। जांच दलों ने दस्तावेजों की जांच करने के उपरांत भुगतान के एवज में कराए गए कार्यों का स्थल निरीक्षण किया जिसमें पाया गया कि एक समतलीकरण का कार्य कराया गया था उसे शिकायत होने बाद आननफानन में कराने का प्रयास किया गया था जिसका मेजरमेंट जांच दल द्वारा लिया गया,वहीं नाली निर्माण जिसमें अलग अलग तीन भुगतान कर दिया गया है उसकी भौतिक जांच स्थल पर किया गया जहां नाली का एक भी कार्य होना नही पाया गया,यहां भी अपने आरोपों को छुपाने के लिए शिकायत उपरांत सचिव और सरपंच के द्वारा एक ट्रीप गिट्टी गिरा कर आरोपों को छुपाने का प्रयास किया जाना प्रतीत हुआ।

सरपंच सचिव ने सांसद मद से खोदे गए बोरवेल में पंचायत का हेन्डपम्प और पाईप लवाने का हवाला देते हुए 16 हजार का हेन्डपम्प मरमत कराने के नाम से भुगतान बताया,किसी भी निजी मद से बोरवेल खनन के बाद संपूर्ण मशीनरी उपकरण लगा कर ही निर्माण एजेंसी के द्वारा उसे ग्रामीणों को सुपुर्द किया जाता है लेकिन सचिव और सरपंच का कुछ और ही सफाई मौके पर देखा गया जबकि ग्राम पंचायत में कहीं कोई दूसरा हेन्डपम्प सुधार किया हुआ नही मिला। जांच दल ने दोनो ही तरीकों से शिकायत की जांच कर ली है अब आगे कितने दिनो में अपनी जांच रिपोर्ट जिला को सौंपती है और जांच रिपोर्ट के आधार पर जिले से किस प्रकार की कार्यवाही होती है वो देखने वाली बात होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button