खेल महोत्सव फुटबाल प्रतियोगिता का रिजर्व पुलिस लाइन खीरी परिसर में किया गया आयोजन

अफज़ल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद लखीमपुर खीरी एवं क्रीड़ा भारती द्वारा खेल महोत्सव का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन खीरी परिसर में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आपको बता दें जनपद खीरी में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत नगर पालिका परिषद लखीमपुर खीरी एवं क्रीड़ा भारती द्वारा खेल महोत्सव का आयोजन दिनांक 21.12.2024 से 25.12.2024 तक कराया जा रहा है। जिसके अंतर्गत हॉकी, एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, बैडमिंटन, वालीबाल, क्रिकेट, चैस, खो-खो आदि प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। इसी क्रम में आज दिनांक 22.12.2024 रविवार को फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन परिसर लखीमपुर खीरी में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पवन कुमार गौतम, क्षेत्राधिकारी धौरहरा पीतम पाल सिंह, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह, प्रतिसार निरिक्षक पवन भाटी व नगर पालिका अध्यक्ष ईरा श्रीवास्तव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें । पुलिस अधीक्षक द्वारा खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाकर व हाथ मिलाकर उत्साहवर्धन किया गया।