छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

जिला चिकित्सालय जांजगीर में पुनः प्रारंभ हुई निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन की सुविधा

जांजगीर-चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट

जांजगीर-चांपा कलेक्टर  छिकारा के निर्देशन एवं एवं मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाती वंदना सिसोदिया मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय जांजगीर पुनः निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक जायसवाल ने बताया कि जिला चिकित्सालय जांजगीर में मोतियाबिन्द से पीडित मरीजो के उपचार एवं अन्य नेत्र से पीड़ितो को राहत देने के लिए आज मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी जिला सक्ती डॉ. कृपाल सिंह के सहयोग से जिला सक्ती से डॉ. शिवांगी रंजनी, नेत्र रोग विशेषज्ञ के द्वारा 04 मरीजो का सफलतापूर्वक ऑपरेशन करते हुए सुविधा प्रारंभ कर दी गयी है।

Advertisements

जिले के विभिन्न विकासखण्डो से चिन्हांकित किये गये मरीजो को ऑपरेशन हेतु भेजने के लिए विकासखण्डवार समय निर्धारित किया गया है। जिला चिकित्सालय जांजगीर मे मोतियाबिन्द ऑपरेशन हेतु नेत्र सहायक अधिकारी श्री पी.पी.राठौर-9691180141 एवं श्री थनेश साहू -9098855814 पर संपर्क कर सकते है। मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के सफल संचालन हेतु डॉक्टर के साथ स्टॉफ की ड्युटी भी लगाई गयी है ताकि संबंधित मरीज को किसी भी प्रकार का समस्या का सामना करना ना पड़े। सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल एवं अधत्व नियंत्रण कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. संदीप साहू के द्वारा जानकारी दिया गया कि जिला सक्ती से नेत्र रोग विशेषज्ञ के उपलब्ध होने से जिले के लोगो को प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड के साथ-साथ मोतियाबिन्द ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button