
दयाशंकर यादव सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
बलरामपुर कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने तहसील कार्यालय रामचन्द्रपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिवक्ता कक्ष, आवक/ जावक एवं तहसीलदार न्यायालय कक्ष का अवलोकन किया।
Advertisements

उन्होंने तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान विभिन्न शाखा पंजी का अवलोकन किया और अद्यतन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार न्यायालय में पुराने प्रकरणों की जानकारी लेते हुए समय पर निराकरण करने को कहा। इस दौरान कार्यालय में आए हुए ग्रामीणों से चर्चा भी की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री देवेन्द्र प्रधान, तहसीलदार श्री निशांत सिंह उपस्थित रहे।
Advertisements

Advertisements