अंबिकापुरछत्तीसगढ़

26 दिसंबर को ईमारती काष्ठों/जलाऊ काष्ठों की  ई-ऑक्शन के माध्यम से होगी ऑनलाईन नीलामी

दयाशंकर यादव सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

अम्बिकापुर वनमण्डलाधिकारी सरगुजा ने बताया कि 26 दिसंबर 2024 को काष्ठागार अम्बिकापुर में भण्डारित ईमारती काष्ठों/जलाऊ काष्ठों का नीलाम ई-ऑक्शन के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना है। उक्त ऑक्शन में इच्छुक बोलीदाता बोली लगाने से पूर्व आवश्यक दस्तावेज के साथ एमएसटीसी के पोर्टल (https:// www.mstcecommerce.com)    में पंजीकृत होकर घर बैठे काष्ठ क्रय कर सकते हैं। एमएसटीसी के पोर्टल में पंजीकृत करने के लिए आवश्यक दस्तावेज की हैं – वैध मोबाईल नम्बर, वैध ई- मेल आईडी, पैन/जीएसटी, सक्रिय बैंक खाता नम्बर, प्रारूप डी (एमएसटीसी के पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है।), तीन साल की अवधि तक पंजीकृत होने के लिए 6001/- रुपए और एक साल की अवधि तक पंजीकृत होने के लिए 1180/- रू. जीएसटी सहित भुगतान करना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि ई ऑक्शन के माध्यम से लकड़ी और अन्य वनों से संबंधित उत्पादों की खरीद में सभी को समान अवसर मिलेगा और पारदर्शिता बढ़ेगी। राज्य की आय की संभावना बढ़ेगी। राष्ट्रीय पारगमन परमिट प्रणाली ( NTPS ) के माध्यम से ई-ऑक्शन से अवैध लकड़ी की बिक्री कम हो सकती है। साथ ही एग्रोफॉरेस्ट्री को मजबूत करके काष्ठ आधारित अर्थव्यवस्था का विकास हो सकेगा।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button