भेड़िए के हमले में दर्जन भर लोग हुए जख्मी पूर्व में मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार चुके है भेड़िए

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। जनपद बहराइच के बाद अब जनपद खीरी के उत्तर तराई क्षेत्र में भेड़ियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गांव मल्लबेहड़ में खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने गए दर्जन भर ग्रामीणों पर भेड़िए ने हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया है। भेड़िए के द्वारा इंसानों पर ताबड़तोड़ हमले की घटना के बाद ग्रामीण सहमें हुए हैं।ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार को दोपहर बाद वह गांव के पूरब खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने गए थे तभी गन्ने के खेत में छुपे एक भेड़िए ने बारी बारी से करीब दर्जन भर लोगों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। अलग अलग खेतों में पशुओं के लिए चारा काट रहे ग्रामीणों पर भेड़िए के द्वारा हमले की वारदात से दहशत फैल गई। भेड़िए के हमले में ग्रामीण जगदीश, पुष्पा देवी, शिवरानी, बलराम, देवतादीन, देवकी, नेतराम और मूलेराम आदि करीब दर्जन भर लोग जख्मी हुए हैं। सूचना के बाद देर शाम गांव पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी रमियांबेहड़ भेजा गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गांव भेज दिया गया है। आबादी क्षेत्र में डेरा जमाए भेड़िया लोगों में चर्चा के साथ साथ दहशत का पर्याय बना हुआ है। सुजानपुर में एक माह पूर्व अपनी मां के साथ सो रही एक मासूम बच्ची को भेड़िए ने उठाकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। ग्रामीणों के मुताबिक कर्तनिया जंगल से भटक कर घाघरा नदी पार कर आबादी क्षेत्र में डेरा जमाए भेड़ियों के एक झुंड ने मासूम बालिका के साथ ही कई छोटे-छोटे पशुओं पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। यहां ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए धौरहरा वन कर्मियों ने ड्रोन कैमरे से लोकेशन ट्रेस कर हिंसक जीवों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था लेकिन शातिर भेड़ियों ने वन कर्मियों को चकमा देकर शायद अपना ठिकाना ही बदल दिया है।