
शैलेंद्र कुमार विशेष संवाददाता छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट
दुलदुला न्यूज ।जिला कलेक्टर डॉ रोहित व्यास के दिशा निर्देश और यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी श्री विनोद गुप्ता के मार्गदर्शन में ओपन लिंक फाउंडेशन जिले में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। जिसमें दुलदुला ब्लॉक से उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षको को विनोबा एप में ब्लॉक स्तरीय विजेता होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी दुलदुला श्री हेमंत कुमार नायक , सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री नरेश चौहान और विकासखंड स्रोत समन्वयक दुलदुला दीपेंद्र कुमार सिन्हा ने प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया है। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में श्री मनोज कुमार अम्बष्ट, शासकीय प्राथमिक शाला बरपानी, संकुल चापाटोली श्री लोकेश कुमार षड़ंगी पंडरीअम्बा, संकुल करडेगा और श्रीमती अनंता शिनी नंदन नायक प्राथमिक शाला बर पानी संकुल शिमड़ा हैं।माह नवंबर में इन शिक्षकों ने अपने कार्यों और नवाचारी गतिविधियों को विनोबा एप में अपलोड किया था। विनोबा एप में अपलोड की गई गतिविधियों के विश्लेषण पश्चात उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षकों को चयनित किया गया था। विनोबा भावे की टीम जिले में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एफ एल एन, जवाहर नवोदय परीक्षा की तैयारी में सहयोग के साथ डाटा कलेक्शन का कार्य यशस्वी जशपुर के समन्वय में कर रही है। कार्यक्रम में उपस्थित विनोबा टीम से प्रोजेक्ट ऑफिसर सोमनाथ साहू ने शिक्षकों को बधाई दी , एवं इस अवसर पर विकासखंड के समस्त स्काउट गाइड प्रभारियों एवं विकासखंड सचिव स्काउट श्री मनोज कुमार गुप्ता व गाइड श्रीमती शांता मांझी के द्वारा इन शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।