गुड़ेली मे प्रदूषण से मचा हाहाकार ग्रामीणों ने किया कई घंटे तक चक्कर जाम।

नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ से लगभग 15 से 17 किलोमीटर में स्थित ग्राम पंचायत गुडेली मे लगातार प्रदूषण के चपेट में पूरा गाँव बर्बाद हो रहा है। जहां लोग स्वच्छ पानी और हवा के लिए तरस गये लेकिन यहाँ ना तो कोई स्वच्छ हवा है ना ही स्वच्छ पानी। प्रदूषण भरे जीवन में जीने के लिए मजबूर है ग्रामीण। हर समय चाहे दिन हो या रात 24 घँटा प्रदूषण के भीतर मे घुट घुट कर जीने में मजबूर है ग्रामीण व्यक्ति , घर घर तक घुस रहा है धूल डस्ट खाने-पीने सोने उठने बैठने हर जगह में धूल ही धूल, कपड़ा सुखाने की जगह मे भी धूल ही घुल गुडेली मे जीना मतलब घुल डस्ट खा कर जीना ऐसे माहौल बना है। क्रेशर फ्लाई एस का प्रदूषण कोई मामूली प्रदूषण नही है टीवी, अस्थमा, सास मे जलन, सर दर्द, आँखों से आँसू, फेफडा से संबंध इन से बड़े भयानक बिमारी उत्पन्न होते हैं। ग्राम पंचायत सरपंच पंच सचिव से लेकर जन प्रतिनिधि के साथ साथ क्षेत्र के उच्च अधिकारीयों को भी पता है कि गुडेली क्षेत्र लोगों को प्रदूषण के चपेट में अपना जीवन गुजार रहे है। गुडेली जो की नेशनल हाईवे 153 सारंगढ़ रायगढ़ मुख्य मार्ग में स्थित है । यहां से क्षेत्र के बड़े जनप्रतिनिधि हो या बड़े अधिकारी हर विभाग का आना जाना लगा रहता है। मगर आज तक स्वयं से स्वतंत्र होकर किसी भी प्रकार का आवाज या कार्रवाई नहीं किया गया है । परिणाम ग्रामीण व्यक्तियों को भुगतना पड़ रहा है ग्रामीण व्यक्ति के साथ-साथ राहगीर भी पूरी तरह से परेशान है। गुडेली से गुजरने वाले व्यक्ति को देखा जाये तो धूल डस्ट से लथ फथ हो कर निकलते है, आंखों में धूल के कंकड़ से रास्ता मे क्या आ रहा है और क्या जा रहा है पता नहीं चलता प्रदूषण भरा रास्ता मे देखना भी बेहद मुश्किल हो गया है प्रदूषण के कारण आंखों में आंसू तक निकल आते हैं। हजारों गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है एक छोटी सी गलती मतलब अपना जीवन से हाथ धो बैठोगे।
पानी छिड़काव का कोई व्यवस्था नहीं क्रेशर एवं फ्लाई ऐश बना प्रदूषण का मुख्य कारण
गुडेली के मुख्य मार्ग पर 24 घंटा गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है और वह गाड़ी 90% प्रतिशत क्रशर और फ्लाई एस का है। क्रेशर के खनिज पदार्थ एवं फ्लाई एस के ट्रांसपोर्टिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं। हजारों गाड़ियों का आना-जाना एवं क्रेशर के प्रदूषण से लोगों का जीवन अब तंग सा हो गया है। ओवरलोड फ्लाई एस और क्रेशारो से ओवरलोड डस्ट नेशनल हाईवे पर राबड़ी की तरह जमे हुए हैं जैसे उन पर गाड़ी दौड़ते प्रदूषण का अंधकार छा जाता है फिर हवा में क्रेशारो और चुना भठ्ठे का प्रदूषण बवाल मचा देता है हर तरह से ग्रामीण व्यक्ति प्रदूषण के चक्कर से तंग आ गए हैं ग्रामीण व्यक्ति की तंग आकर चक्का जाम पर उतरे
रोड की सफाई और पानी छिड़काव आश्वासन दिए फिर चक्का जाम खोला गया
गुडेली के ग्रामीणों द्वारा आज सुबह लगभग 10 बजे गुडेली क्रेशर खदान जाने वाले मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किए थे। चक्का जाम कई घंटा तक चला । ग्रामीणों का मांग है कि प्रदूषण मुक्त हो समय-समय पर रोड की सफाई किया जाए और लगातार पानी छिड़काव की व्यवस्था किया जाए। क्रेशर जगत एवं ट्रांसपोर्टर द्वारा ग्रामीणों को भरोसा दिलाया गया कि समय-समय पर पानी छिड़काव और रोड की सफाई किया जाएगा तब जाकर ग्रामीणों ने चक्कर जाम खोला।