लखीमपुर शहर के ये ई-रिक्शा चालक अवैध वसूली पर भड़के पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने जांच कर सदर कोतवाली पुलिस को दिए कार्रवाई के निर्देश
अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर-खीरी। शहर में अवैध धन उगाही से परेशान बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और कुछ युवकों पर जबरन पचास से सौ रुपये की वसूली करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि रुपये न देने पर उनके साथ मार-पीट की जाती है। एसपी के आदेश पर ई-रिक्शा चालकों ने कोतवाली सदर पुलिस को लिखित तहरीर दी है। पुलिस छानबीन कर रही है। जानकारी मुताबिक सोमवार को श्रीधर, शिवराम, विजय शंकर, विकास समेत करीब चौबीस से अधिक ई-रिक्शा चालक एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसपी गणेश प्रसाद साहा को तहरीर देकर बताया कि वह लोग ई-रिक्शा चला कर जीवन-यापन कर रहें है। वह ई-रिक्शा लेकर मेला मैदान से महेवागंज की तरफ आते व जाते है। सात दिसंबर से संतोष मिश्रा व सूर्य प्रकाश मिश्रा नाम के दो युवक अपने दस-बारह साथियों के साथ जबरन पचास से सौ रुपये तल ले रहे हैं। मना करने पर मारपीट करते हैं और जबरन रुपये जेब से निकाल लेते हैं। इससे उनमें दहशत का माहौल है। आरोपी न तो कोई रसीद देते हैं और न ही कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं। एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश सदर कोतवाल को दिए हैं। एसपी से मिलने के बाद ई-रिक्शा चालक सदर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। इस बाबत में प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली अंबर सिंह ने बताया कि जांच कर आरोपियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी।