
दयाशंकर यादव सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ शासन के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित जनादेश परब के तहत गोधनपुर में मितानिन सम्मेलन का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देश व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन पर आयोजित उक्त मितानिन सम्मेलन में शहरी क्षेत्र नगर निगम अम्बिकापुर से 05 मितानिनों को प्रशस्ति पत्र एवं सभी मितानिन प्रशिक्षकों को श्रीफल एवं शाल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री आलोक दुबे ने मितानिन दीदीओं की सेवाभावना व बच्चे, महिलाओं, बुजुर्गो के स्वास्थ्य के प्रति समर्पण तथा समय-समय पर देखभाल की प्रशंसा की। इसी तरह कार्यक्रम में शामिल गणमान्य नागरिक श्री करताराम गुप्ता ने भी मितानिनों के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में श्री जफर खान भी उपस्थित थे।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सीमा तिग्गा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नावापारा डॉ. शीला नेताम, गोधनपुर संस्था प्रभारी डॉ. प्रतिभा मिश्रा, श्री धनेश प्रताप सिंह एवं श्री अनिल पाण्डेय शहरी सुपरवाईजर, स्वास्थ्य संस्था गोधनपुर के समस्त कर्मचारी, मितानिन एवं अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।