कैरियर -रोजगार रोजगार मूलक काम के लिए स्किल कौशल टेस्ट परीक्षा का हुआ आयोजन

लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
कोसीर। बेहतर योजना से बात बनेगी यह बात कैरियर और रोजगार से जुड़ी है ।जीवन में रोजगार का विशेष महत्त्व है और उसके लिए शिक्षा और प्रशिक्षण अनिवार्य है ।
कोसीर नगर के स्थानीय साहिब कंप्यूटर कॉलेज में स्किल कौशल टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें आस पास गांव और स्कूल के 500 से अधिक विद्यार्थी स्किल कौशल टेस्ट में सामिल हुए । स्किल प्रोग्राम के तहत सिलाई – कढ़ाई ,ब्यूटी पायलर , डाटा एंट्री आपरेटर एवं मोबाईल रिपेरिंग का कार्य उनके योग्यता के अनुसार और रुचि के हिसाब से 03 माह तक निः शुल्क प्रशिक्षण कराया जाएगा और उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा जो उनके कैरियर में भी काम आएगा । स्किल कौशल टेस्ट से 100 विद्यार्थियों का चयन किया गया है । इस कैरियर रोजगार की जानकारी साहिब कंप्यूटर कॉलेज के संचालक चंद्रभाग बंजारे के द्वारा दिया गया । उन्होंने बताया की 03 माह तक मास्टर ट्रेनर रोजगार मूलक काम को सिखाएंगे और उनके जीवन में रोजगार से बदलाव आएगा ।