
बलरामपुर से देवकुमार यादव की रिपोर्ट
बलरामपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2024 में आयोजित हुए अंतिम नेशनल लोक अदालत के अनुक्रम में माननीय अध्यक्ष/प्रधान जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर-रामानुजगंज के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय बलरामपुर-रामानुजगंज में 14 दिसम्बर, 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें आने वाले पक्षकारों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया था। उक्त निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में महिला एवं पुरुष पक्षकारों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। साथ ही जरुरतमंद पक्षकारों को निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया।
Advertisements
