हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो नफर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अफज़ल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के शारदानगर थाना क्षेत्र के ग्राम चमेली निवासी पुनीत कुमार की हत्या की घटना का पुलिस ने शनिवार को सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्त रोशन व जीतू उर्फ फुद्दा को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है। बता दें दिनांक 12.12.2024 को वादी कामता प्रसाद पुत्र हरद्वारी लाल पासी निवासी ग्राम चमेली थाना शारदानगर जनपद खीरी की लिखित तहरीर के बावत कामता प्रसाद के पुत्र पुनीत कुमार के गुम हो जाने के आधार पर थाना स्थानीय पर गुमशुदगी नंबर 27/2024 पंजीकृत करायी थी । दिनांक 13.12.2024 को वादी पीड़ित के पुत्र पुनीत कुमार का शव प्राथमिक विद्यालय, चमेली के पीछे अंशू तिवारी के गन्ने के खेत में मिला था। शव मिलने के पश्चात पुलिस द्वारा शव को नियमानुसार पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम परीक्षण हेतु भेजा गया था। इस क्रम में थाना शारदानगर पर वादी की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 248/2024 धारा 103(1) बीएनएस विरुद्ध रोशन पुत्र बचनू और जीतू पुत्र बृजकिशोर निवासी चमेली थाना शारदानगर जनपद खीरी के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्त जीतू उर्फ फुद्दा पुत्र बृजकिशोर उपरोक्त, रोशन उपरोक्त एवं मृतक पुनीत कुमार पुत्र कामता प्रसाद ने दिनांक 11.12.2024 की रात्रि समय करीब 09.30 से 10.00 बजे एक साथ मिलकर शराब पी थी, शराब पीते समय तीनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी रोशन द्वारा मृतक पुनीत को पीछे से पकड़ लिया था तथा आरोपी जीतू उर्फ फुद्दा के द्वारा मृतक पुनीत कुमार के गले में पड़े मफलर को कस दिया था, जिससे पुनीत उपरोक्त की मृत्यु हो गयी थी, जिसके पश्चात उसी रात दोनों अभियुक्तों ने मिलकर मृतक पुनीत कुमार के शव को प्राथमिक विद्यालय, चमेली के पीछे अंशु तिवारी के गन्ने के खेत डाल दिया था। शारदानगर पुलिस ने रोशन पुत्र बचनू और जीतू उर्फ फुद्दा पुत्र बृजकिशोर निवासी चमेली थाना शारदानगर जनपद खीरी को थानाध्यक्ष शारदानगर बृजेश कुमार मौर्य व कास्टेबल सुनील यादव, कास्टेबल संदीप कुमार ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए जिला कारागार लखीमपुर खीरी भेज दिया है।