छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़
नायब तहसीलदार ध्रुव ने कोसीर उप तहसील पदभार सम्हाले अधिवक्ताओं ने किया स्वागत

लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
कोसीर। जिला मुख्यालय सारंगढ़ के उप तहसील कोसीर में नायब तहसीलदार खोमन लाल ध्रुव ने पदभार सम्हाला । कोसीर उप तहसील अधिवक्ताओं ने पुष्प गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किए और परिचय भेंट मुलाकात हुई । मुलाकात कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पोलेश्वर बनज ,धनेश लहरे ,अनिल गोपाल , बिहारी लाल जांगड़े उपस्थित रहे । कोसीर उप तहसील बनने के बाद से एक दर्जन से अधिक तहसीलदार यहां अपनी सेवाएं दे चुके हैं ।
Advertisements
Advertisements