गुरु घासीदास जैतखंम में पूजा कियें विधायक मोहले

सारंगढ़ । छग के महान संत संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास के ज्ञान स्थलीय पुष्प वाटिका में वरिष्ठ विधायक , पूर्व मंत्री पुनु राम मोहले के द्वारा दोपहर 2 बजे विधि विधान के साथ धूप , दीप जलाकर पूजन किया गया साथ ही साथ बाबा गुरु घासीदास के प्रतीक जैत खांम में शांति के प्रतीक सफेद वस्त्र चढ़ाते हुए श्रीफल चढ़ाएं । इस दौरान भाजपा के पूर्व विधायक श्रीमती केराबाई मनहर , जिला महामंत्री अजय गोपाल , वरिष्ठ आरएसएस नेता दीनानाथ खुटें, बी डी सी वैजयंती लहरे, कुलकित चंद्रा , दुर्गा सिंह ठाकुर , राम कुमार थुरिया के साथ ही साथ मुंगेली से आए हुए सोनवानी जी उपस्थित रहें ।इस कार्यक्रम में जनसंपर्क से देव यादव, पत्रकार भरत अग्रवाल, रामकिशोर दुबे, ओमकार केसरवानी, राहुल भारती के साथ अन्य पत्रकार उपस्थित रहे , इन्होंने ने भी बाबा गुरु घासीदास का पूजन कियें । विधायक महोदय पूजन उपरांत सीधे सर्किट हाउस के लिए निकल गए ।