छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़
आशा वृद्धाश्रम में जीत अग्रवाल ने मनाया जन्मदिन

सारंगढ़ । जीत अग्रवाल एवं उनके समस्त परिवार संगीता साऊंड सर्विस सारंगढ़ मिल कर आशा वृद्धाश्रम में जीत अग्रवाल का जन्मदिवस वृद्ध जनों के साथ मनाते हुए एवं वृद्धाश्रम परिवार को खुशियां देने हेतु वृद्धाश्रम में केक काटकर सभी का मुंह मीठा किया । साथ ही साथ खाद्य सामग्री का वितरण कर जन्म दिन मनाया। आशा वृद्धाश्रम के संचालक ने कहा कि- हम जीत जी एवं उनके परिवार के उत्तम स्वास्थ्य तथा उनके सर्वोत्तम भविष्य की प्रार्थना करते हैं तथा अग्रवाल जी के सम्पूर्ण परिवार के लिए प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना करते हैं कि – वे सदा खुशहाल रहें एवं बालक जीत शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोत्तम श्रेणी हासिल करे व सभी जनों को अपने सत्कर्मों से प्रोत्साहित करते रहें ।
Advertisements
Advertisements