
रायगढ़ । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा रायगढ़ के द्वारा महमिया ग्रुप की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती रुक्मणी महमिया जी के लिए कोयादिपाकलमी मोहल्ले में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए बस्ती के सदस्यों को 70 कंबल और स्वल्पाहार प्रदान किया और 2 मिनट उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । ज्ञातव्य हो कि – स्व. रुक्मणी महमिया जी हमारी अभामामसम्मेलन की राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख रेखा जी की सासू मां थी । महमिया ग्रुप ने रायगढ़ में बहुत ही सामाजिक और धार्मिक कार्य किए हैं । अभा मारवाड़ी महिला सम्मेलन की तरफ से उनके लिए एक छोटी सी सभा हम रख पाए । इसमें महमिया परिवार की सभी महिलाएं उपस्थित थी । यह हमारा सौभाग्य था कि – आप सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में साथ दिया । इस के लिए मैं आप लोगों की शुक्रगुजार हूं । राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख रेखा ने नेत्रदान, त्वचा दान , अंगदान दान के ऊपर 2 मिनट का सभी को मोटिवेशन दिया ।जिसे सुनकर हम सभी ने बहुत ही अच्छी जानकारी प्राप्त कियें , यह जानकारी हमें तो होती है पर इन बस्ती वालों को उनके जानकारी नहीं होती है । उन्हें भी इस विषय पर बहुत अच्छी सी जानकारी मिली । कार्यक्रम में अध्यक्ष शोभा अग्रवाल , प्रांतीय अंचल प्रमुख सुमन सावडिया, संस्कार संस्कृति प्रमुख वंदना बंसल ,रानू मित्तल,गर्ग , पुष्प महमिया, रजनी महमिया, नीलम महमिया, प्रीति महमिया के साथ अन्य महिलाओ की उपस्थिति रही ।