छत्तीसगढ़बिलाईगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

अंतराष्ट्रीय मैराथन दौड़ पटना बिहार मे बिलाईगढ़ नगर के मास्टर खिलाडी शिव प्रसाद जायसवाल ने अपना जौहर दिखाया……

बिलाईगढ़ से प्रकाश कुमार डनसेना की रिपोर्ट

Advertisements

बिलाईगढ़– गत दिवस अंतराष्ट्रीय मैराथन दौड़ पटना बिहार मे फुल मैराथन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें फुल मैराथन 42 कि मी 21 कि मी,10 कि मी एवं 5 कि मी मैराथन दौड नशा के खिलाफ  आयोजन गाँधी मैदान से प्रारंभ हुआ।जिसमें नौ हजार धावकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा भारतीय खिलाडी के अलावा अंतराष्ट्रीय खिलाडी 40 देश के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था l उस समय पटना शहर आकर्षण का केंद्र बना रहा।

Advertisements


हमारे बिलाईगढ़ के रोल मॉडल धावक शिव प्रसाद जायसवाल 60+ने 10 कि मी मैराथन दौड़ मे भाग लिया जिसमे उन्होंने आठवे रेंक हासिल करके सारंगढ़ बिलाईगढ़ ज़िला का मान बढ़ाया हैं। उनके बुढ़ापे का हुनर देखकर छत्तीसगढ़ मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक व सभी लोगो ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

Advertisements
Advertisement Carousel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button