छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़
सहायक उप निरीक्षक से उप निरीक्षक में हुए पदोन्नति अमृत लाल भार्गव को दिए बधाई ….

लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
कोसीर। सारंगढ़ जिला मुख्यालय के कोसीर थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अमृत लाल भार्गव को पुलिस मुख्यालय के आदेश क्रमांक
पु मु/ स्था/ए -3/एम -3891/2024 नया रायपुर अटल नगर 10 दिसंबर 2024 के परिपालन में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अमृत लाल भार्गव और समेलाल सोनवानी को 11 दिसंबर 2024 को सारंगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्टार लगाकर उप निरीक्षक में पदोन्नति दी गई है। अमृत लाल भार्गव कोसीर थाना में पिछले सितंबर माह में थाना प्रभारी के प्रभार में रहे । वही समेलाल सोनवानी कोसीर थाना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं । अमृत लाल भार्गव के उप निरीक्षक में पदोन्नति पर कोसीर थाना प्रभारी एन एल राठिया और थाना परिवार ने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना किए हैं
Advertisements
Advertisements