शासकीय शराब दुकान में पानी पाऊच व डिस्पोजल गिलास बिक्री को लेकर सौंपा ज्ञापन

जांजगीर-चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट
अथक प्रयास समाज सेवा समिति जांजगीर-चांपा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सहायक आबकारी आयुक्त जांजगीर को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि जिलेभर में छोटे व्यवसायी, दुकान दारों पर पानी पाऊच तथा डिस्पोजल गिलास बेचने के नाम पर प्रत्येक थाने में लगातार कार्यवाही की जा रही है। जबकि जिले में संचालित शासकीय शराब दुकान अहाता के अंदर में निविदा शर्तों के उल्लेखित चखना दुकान में प्रतिबंधित के बाद भी आबकारी विभाग के संरक्षण में पानी पाऊच तथा डिस्पोजल गिलास की बिक्री किया जा रहा है। जो दोहरे मापदंड की ओर इंगित करता है।
अथक प्रयास समाज सेवा समिति के ओंकार सिंह गहलौत, संजय शर्मा, संतोष यदु, विन्धेश राठौर, चंदन धीवर, द्वारिका प्रसाद साहू, हीरालाल पात्रे व अन्य सदस्यों ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सहायक आबकारी आयुक्त जांजगीर से निवेदन किया है कि उक्त विषय पर तत्काल कार्यवाही किया जाये। उन्होंने कहा है कि यदि सात दिवस के भीतर संतोष जनक कार्यवाही नहीं होती है तो अथक प्रयास समाज सेवा समिति जांजगीर-चांपा द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जावेगा। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन व प्रशासन की होगी ।