विष्णु सरकार की एक साल का कार्यकाल कुशासन रहा …बाघे

डोंगरीपाली/ छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने आज एक साल पूरा हो रही है। और भाजपा सरकार के द्वारा आज रायपुर में सुशासन दिवस के रूप में भव्य मनाया जा रहा है। वही जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गोपाल बाघे ने विष्णु सरकार के एक साल की कार्यकाल को कुशासन बताते हुए कहा कि बलौदाबाजार,बस्तर,बलरामपुर,सूरजपुर जैसे निदनीय घटना छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार घटना हुई है। एक साल के भीतर देखा जाए तो भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ को अपराध गढ़ बनाने में कोई कशर नही छोड़ी है प्रदेश के माता बहने युवा सियान कोई भी अपने आपको सुरक्षित महसूस नही कर पा रहे हैं।छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य मध्य भारत के सबसे बड़ा अखंडित जंगल है। 1 मई 2023 को छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के तत्कालीन सरकार ने सुप्रीम एक हलफनामा दायर कर हसदेव अरण्य जंगल की कटाई व सभी कोयला खन्न को रोकने काम किये थे जैसे ही भाजपा सत्ता में आते ही आदिवासियों की जीवका को छिनने की काम कर जंगल की कटाई कर दी। प्रवक्ता बाघे ने बताया कि भाजपा छत्तीसगढ़ में सत्ता में बैठे एक साल हो गया और एक भी वादा पूरा नही कर पाया। किसानों को धान की कीमत प्रति कींटल 31 सौ रुपये एकमुश्त, महतारी वंदना योजना के तहत सभी महिलाओं को एक हजार प्रति माह देने की वादा,आयुष्मान भारत योजना में 10 लाख तक कि ईलाज करने की वादा,आदिवासी को वन अधिकार पट्टा ,महिलाओं को 5 सौ रुपये में गैस,किसान खेतीहर का 5 लाख की बीमा,18 लाख आवास देने की वादा, जैसे कई वादा को आज तक पूरा नही कर पाना और सरकार सुशासन दिवस मना रही है। सुशासन नही बल्कि भाजपा की एक साल कुशासन रहा है।