वाद भूमि में कब्जा दिलाने गए एसडीएम से किया वाद-विवाद, तीन पर हुई प्रतिबँधात्मक कार्यवाही

दयाशंकर यादव सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
कुसमी| कुसमी-राजपुर मार्ग में हितग्राही को कब्जा दिलाने गए एसडीएम करुण डहरिया से वाद-विवाद के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार करके गुरुवार जेल भेज दिया है। आरोपियों द्वारा अपने आधिपत्य से अधिक भूमि पर काबिज थे।
नगर के सागर पैकरा पिता सुरजन ने तहसीलदार कार्यालय में खसरा नंबर 745/1 में नक़्शा बटाँकन और दुरुस्ती के लिए आवेदन दिया था। वाद भूमि में विधिवत सुनवाई के बाद 24 दिसंबर 2018 को नक़्शा बँटाकन और दुरुस्ती के लिए आदेश पारित किया गया था। उक्त आदेश के खिलाप मो. मुमताज, मो. मुस्ताक, मो. अस्ताक, मो. नेसार, मो. कमरुद्दीन व मो. कलाम ने एसडीएम कार्यालय में अपील की थी। सुनवाई उपरांत आदेश को विधि सम्मत पाए जाने पर प्रस्तुत अपील को न्यायालय ने अस्वीकार किया गया। साथ ही उभयपक्षकारों को वर्तमान राजस्व अभिलेख में दर्ज रकबा तथा प्रस्तावित नक़्शा अनुसार चिन्हांकन एवं नक़्शा बटाँकन करने के लिए राजस्व निरीक्षक रमेश राम व हल्का पटवारी धीरेन्द्र उरमलिया को आदेश दिया गया।

उक्त आदेश के अनुपालन में राजस्व निरीक्षक व पटवारी मौक़े पर गए। मौक़े से हल्का पटवारी धीरेंद्र उरमलिया ने बताया की अपीलार्थी विवादित प्रवृत्ति के व्यक्ति है एवं उन्होंने अपने स्वामित्व की 25 डिसमील से अधिक भूमि पर काबिज है।खसरा नम्बर 745/4 के खाताधारक मुमताज और अन्य के नाम पर 25 डिसमिल भूमि है लेकिन इनके द्वारा आदिवासी पक्षकार सागर पैकरा के 43 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। मौक़े पर आदेश के क्रियान्वयन के दौरान विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती हैं। भूमि चिन्हांकन के दौरान मो. नेसार, सहबाज उर्फ भोलू, सहनवाज सहित अन्य लोगों विवाद की स्थिति निर्मित होने पर एसडीएम करुण डहरिया मौक़े पर उपस्थित हुए। एसडीएम के समझाइश दिए जाने के बाद मामला शांत नही हुआ।शासन-प्रशासन एवं अधिकारी-कर्मचारियों के ऊपर अनर्गल टीका-टिप्पणी करने लगें। उक्त दौरान विडियो बनाकर सोशल मीडिया ग्रूप में प्रसारित कर शासन-प्रशासन एव एसडीएम की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया। एसडीएम करुण डहरिया शिकायत पर तीन आरोपित के खिलाप प्रतिबँधात्मक कार्यवाही की गई है।