पीड़ित विकलांग ने लगाई जिला अधिकारी से न्याय की गुहार

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी व ग्राम नक़हा का है जहां के विकलांग व्यक्ति राहुल पुत्र अशोक कुमार ने पंचायत सचिव सतबीर सिंह राणा पर आवास के नाम पर ₹20000 रिश्वत मांगे जाने तथा घूस के रकम न देने पर सतवीर सिंह राणा द्वारा रिकवरी कराए जाने तथा जेल भिजवाने की धमकी दिए जाने के आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।

जिला अधिकारी खीरी को दिए गए शिकायती पत्र में राहुल कुमार का कहना है कि वह तीन भाई है दो भाई विवाहित है और परिवार में बंटवारा हो चुका है पीड़ित हाथ पैर व मुंह से विकलांग है बंटवारे में दोनों भाइयों के हिस्से में एक-एक कमरा चला गया है और जो टीन शेड है उसके नीचे माता-पिता रहते हैं उसके पास रहने को कोई छत नहीं है तथा वह बनवा पाने में भी सक्षम नहीं है राहुल का आरोप है उसको मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला था जो उसके हिस्से की जमीन पर बना है ग्राम पंचायत अधिकारी इस आवास को देने के एबज में उससे ₹20000 की मांग करते हैं जो वह देने में सक्षम नहीं है जिसके चलते उक्त पंचायत सचिव उसको लगातार रिकवरी करने तथा जेल भिजवाने की धमकी दे रहे हैं और उसके अन्य दो भाइयों के हिस्से में आए कमरों को दिखाकर उसको नोटिस जारी कर दी है विकलांग राहुल कुमार का आरोप है कि आवास मिलने से पहले कई बार जांच हुई है उसके बाद उसको आवास मिला है इस दौरान जो अन्य कई आवास बने हैं उनकी भी जांच की जाए और विकलांग राहुल ने किसी उच्च अधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर ग्राम पंचायत अधिकारी सतवीर राणा के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है