Advertisements
Advertisements
उत्तर प्रदेश

पयोधि की ग़ज़लें होंगी म्यूजिक कंपनी ‘रेड रिबन’ से रिलीज़

भोपालपटनम्।मूलत: बीजापुर ज़िले के भोपालपटनम् निवासी ताटी परिवार के सुप्रसिद्ध साहित्यकार लक्ष्मीनारायण पयोधि की चुनिंदा ग़ज़लें मुंबई की प्रतिष्ठित म्यूजिक कंपनी ‘रेड रिबन’ द्वारा जारी की जायेंगी।मुंबई के सुप्रसिद्ध संगीतकार राजू राव और प्रमिला राव द्वारा संगीतबद्ध इस ग़ज़ल-श्रृंखला की पहली ग़ज़ल ‘हिफ़ाज़त’ 13 दिसंबर को रिलीज़ होगी।
      उल्लेखनीय है कि गायक संगीतकार राजू राव जी की आवाज़ में प्रस्तुत होने वाली ग़ज़ल ‘मेरे अहसास के रेशों की हिफ़ाज़त करना/चाहने वालो,मेरे फ़न से मुहब्बत करना।’ वर्ष 2008 में सत्यम पब्लिशिंग हाऊस,नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित ग़ज़ल संग्रह ‘चुप्पियों का बयान से ली गयी है।म्यूजिक कंपनी ‘रड रिबन’ द्वारा जारी करने के लिये राजू राव जी द्वारा श्री पयोधि के विभिन्न संग्रहों से ग़ज़लों का चयन किया गया है।
    ग़ौरतलब है कि  लेखक,कवि,संपादक और जनजातीय संस्कृति के अध्येता के रूप में प्रतिष्ठित लक्ष्मीनारायण पयोधि की ग़जलों पर केन्द्रित दो कार्यक्रम राजू राव द्वारा इससे पहले क्रमश: वर्ष 2002 में ‘गमक’ (रवीन्द्र भवन,भोपाल) और वर्ष 2011 में ‘अँधेरे के पार’ (समन्वय भवन,भोपाल) में अपनी टीम के साथ प्रस्तुत किये जा चुके हैं।उल्लेखनीय है कि फ़िल्म ‘ऑपरेशन मेफ़ेयर’ में शामिल टी-सीरीज़ द्वारा जारी श्री पयोधि का गीत ‘ख़्वाहिशें रूह की’ भी काफी पसंद किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button