छत्तीसगढ़जशपुर नगर

प्रदेश के अन्नदाताओं  के समस्याओं का समाधान करने में असफल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय –  पूर्व विधायक यूडी मिंज

शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

भाजपा  सरकार किसानों से किया वादा पूरा करें और धान का समर्थन मूल्य 3100 प्रति क्विंटल एक मुश्त दे

कुनकुरी । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुनकुरी के तत्व धान में छत्तीसगढ़ प्रदेश में हो रही धान खरीदी में अनियमितता और छत्तीसगढ़ के किसानों को हो रही धान खरीदी में तकलीफ को देखते हुए किसानों के समर्थन में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन रखा गया एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी को सौंपा गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक यूडी मिंज ने कहा कि बहुत बड़ी विडंबना है कि हमारे कुनकुरी विधानसभा से प्रदेश के मुखिया होने बावजूद यहां किसानों को परेशानियां हो रही है ।  और अलग-अलग धान खरीदी केंद्रों में किसानों को परेशान किया जा रहा है चाहे वह नमी जांच के नाम पर या टोकन के नाम तरह तरह ये किसानों परेशान करने कोई कसर नहीं छोड़ रहे जिसे किसानों धान खरीदी कम हो और दूसरी ओर बिचौलिए माल बना रहे है।

Advertisements


आगे श्री मिंज ने कहा कि जशपुर जिले  और कुनकुरी वासियों बड़ी उम्मीद थी  हमारे जिले से प्रदेश मुख्यमंत्री है लेकिन शर्मनाक बात है कि चुनाव के समय भाजपा मोदी के गारंटी के नाम पर वादा करके विष्णु जी की सरकार बनी है वह अपने वादों पर खरी नहीं उतरी है। किसानों के धान की प्रति एकड़ 21 क्विंटल और एकमुश्त 3100 खरीदने का वादा था इसके विपरीत विष्णुदेव सरकार प्रति एकड़ 14 क्विंटल और 2300 धान खरीद रही है यह हमारे अन्नदाताओं के साथ अन्याय है ।
जब हमारी कांग्रेस सरकार की भूपेश बघेल की सरकार थी किसानों धान व अन्य फसल सहित  गोबर की भी खरीदी होती थी जिससे किसानों में आस जगी थी जिससे किसान थ्रेसर, ट्रेक्टर और अन्य कृषि उपकरण ले लिए थे किंतु आज विडंबना है वर्तमान विष्णु सरकार ने ये सब बंद कर दिया और किसानों को थ्रेसर, ट्रेक्टर और अन्य कृषि उपकरण के किश्तें भरने में दिक्कत आ रही है ।
ब्लॉक अध्यक्ष श्री एस इलियास ने कहा कि विष्णुदेव सरकार से मांग करते है कि धान खरीदी केंद्रों पर किसानों के लिए समुचित व्यवस्था किया जाय और भाजपा सरकार किसानों के धान को प्रति एकड़ 21क्विंटल खरीदे और अपने वादा मोदी की गारंटी के तहत् 3100 क्विंटल व वर्तमान बढ़े धान समर्थन मूल्य 117 रुपए अनुसार 3217 रुपए एकमुश्त दे नहीं तो कांग्रेस आज प्रदर्शन कर रही है वादा पूरा नहीं करने पर अन्नदाता के सम्मान में  आंदोलन करने को तैयार है ।

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष अंजना मिंज, नगर पंचायत अध्यक्ष अजेम टोप्पो,,पार्षद दीपक केरकेट्टा,एमडी इरफान,नीरज पारीक,उपाध्यक्ष सिराज खान,विजय कुमार यादव,कुबेर यादव,शमीम अहमद जितवाहन कंसारी,महेश यादव,उर्मिला लकड़ा,संतोष यादव,रॉबर्ट एक्का,वाल्टर कुजूर,अलमा लकड़ा,अयुब खान, सरवर अली,अमृत मिंज,आशीष जॉनी,बसंत बेक,अरविंद कुजूर,विनय तिर्की,रितेश नायक,बालमुकुंद,शमीम अहमद एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button