छत्तीसगढ़जशपुर नगर

सप्ताहिक बाजार मे लागातार जाम, वाहन चालक सहित व्यापारियों को हो रही परेशानी…

शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

सड़क किनारे जान जोखिम मे डाल बाजार मे  दुकानदार क़र रहे व्यवसाय..

जशपुर :- गाँव  में इन दिनों रोजाना लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है। जिसका कारण भारी वाहनों का आवागमन व सड़क के किनारे अव्यवस्थित तरीके से वाहनों का खड़ा होना बताया जा रहा है। गाँव  के हृदय स्थल कहे जाने वाले सिंगीबहार बस स्टेण्ड से लेकर बेरियर  चौक तक दिन भर में कई बार जाम लग जाता हैं। जिसके कारण आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन नियमों का पालन किसी भी वाहन चालक द्वारा नहीं किया जाता है।

Advertisements

बस स्टेण्ड से बाजार परिसर वनविभाग के बेरियर तक में खास कर अन्य दिनों की अपेक्षा साप्ताहिक बाजार वाले दिन ज्यादा सड़कों में जाम देखने को मिलता है। जिसकी वजह सड़क के किनारे जहां-तहां वाहनों को खड़ा कर देना अपने-अपने वाहनों को सड़कों के किनारे खड़ा कर देते हैं। इससे अन्य वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और गाँव  में जाम के हालात बनते रहते हैं।

वही साप्ताहिक बाजार सिंगीबहार मे सड़क किनारे लगे दुकानदारों की जान पर बनी रहती है बाजार परिषर से झारखण्ड एवं ओड़िसा के लिए बायपास रास्ता है जिसमे भारीवाहनो का अवगमन लगा रहता है जिससे लोग जानजोखिम मे डाल क़र बाजार परिषर मे अपने लिए  उपयोगी  समान खरीदी करने आते हैं जिससे सकरा रास्ता मे लागातार  वाहनों के अवागमन से हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है..।

लागातार पुलिस को सूचना के बाद भी साप्ताहिक बाजार मे जाम कि स्थिति बनी रहती है. जिसको  लेकर व्यापारी  सप्ताहिक बाजार मे लागातार जाम लगी रहती है वही.. आम जनता भी परेशान रहते हैं…। वही तपकरा – कुनकुरी मार्ग मे सप्ताहिक बाजार के दिन जाम लगता है…

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button