नाली निर्माण कार्य को विपक्षी द्वारा रुकवाने से परेशान युवक ने संपूर्ण समाधान दिवस में दिया प्रार्थना पत्र

अफज़ल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के सिंगाही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिधौना निवासी प्रार्थी मोहम्मद अली पुत्र सलारू ने निघासन में शनिवार को हो रहे संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि घर के पूरब एक कोलिया हैं जिसे प्रार्थी मोहम्मद अली के चाचा असगर ने प्रार्थी मोहम्मद अली को दिया था जिसपर विपक्षी उपरोक्त जगदीश अवैध रूप से कब्जा कर रहा है उपरोक्त कोलिया को तालाब तक गया है विपक्षी के कोलिया पर अवैध कब्जा कर रखा है प्रार्थी मोहम्मद अली को काफी असुविधा हो राखी है उक्त कोलिया के संबंध में कई बार फैसला पंचों द्वारा भी कराया गया लेकीन उक्त जगदीश कोलिया से कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं। जबकि ग्राम प्रधान ने आधी से ज्यादा नाली निर्माण कार्य भी करवा चुके हैं फिर भी विपक्षी जगदीश निवासी ग्राम पंचायत सिधौना ने नाली निर्माण को रुकवा दिया है। जिससे परेशान होकर प्रार्थी मोहम्मद अली ने निघासन में संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए जल निकासी समस्याओं का समाधान करने की अपील की है। इस विषय में ग्राम पंचायत सिधौना के प्रधान शिवराज कनौजिया ने बताया कि आधे से ज्यादा नाली निर्माण हो गया है लेकीन जगदीश नाली निर्माण कार्य नही करने दे रहे हैं कई बार पीड़ित ने अधिकारीयों को प्रार्थना पत्र भी दे चुका है लेकिन कोई सुनवाई अभी तक नही हुई है इसी कारण पीड़ित मोहम्मद अली ने निघासन में संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाने की मांग की है।