Advertisements
Advertisements
उत्तर प्रदेश

डीएम खीरी दुर्गा शक्ति नागपाल की मौजूदगी में जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन

छात्र छात्राओं ने दिखाया दम जीते मेडल व पुरस्कार डीएम ने विजेता टीमों को किए पुरस्कार वितरित

अफज़ल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर-खीरी। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम लालपुर में चल रही जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में खूब दम खम दिखाया। प्रतिगोगिताओं में पलिया ब्लाक ने चैंपियनशिप जीती। लखीमपुर ब्लाक को उपविजेता का खिताब मिला। बेहजम तीसरे स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने विजेता टीमों को शील्ड प्रदान की, विजेताओं को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इससे पहले विशेष प्रदर्शन की विजेता टीमों ने मुख्य अतिथि के सम्मुख अपनी प्रस्तुतियां दी। लखीमपुर देहात की बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। स्वागत गीत पीएस सलेमपुर के बच्चों ने प्रस्तुत किया। लखीमपुर रिसोर्स सेंटर के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ने प्रेरक गीत पर विशेष प्रस्तुति दी। पीएम श्री विद्यालय सकेथू के बच्चों ने देशभक्ति गाने पर सुन्दर प्रस्तुति दी। दो दिनों तक चलने वाले इस खेलकूद प्रतियोगिता में जनपद के सभी ब्लॉकों के बच्चों ने भाग लिया। डीएम ने हरीझंडी दिखाकर बालिकाओं की दौड़ प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस दौरान छात्राओं का मनोबल भी बढ़ाया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को मेडल पहनकर सम्मानित भी किया। शुक्रवार को जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा खेल बच्चों के विकास के लिए काफी जरूरी हैं। खेल से बच्चो के विकास में भी काफी मदद मिलती है। उन्होंने परिषदीय स्कूलों के बच्चों की खेल प्रतिभाग और उस प्रतिभा निखारने वाले शिक्षकों की सराहना की। उन्नाव में आयोजित मंडलीय प्रतियोगिता में खीरी जिले के बच्चे पहला स्थान अर्जित करे, ऐसी मेरी शुभकामनाएं है। घोषणा की कि अगले वर्ष बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों की भी स्पेशल प्रतियोगिताएं आयोजित कराए जाए, जिससे शिक्षकों के अंदर की प्रतिभा भी निखर कर सामने आए।बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने खेल प्रतियोगिताओं के सफल संचालन के लिए बच्चों व शिक्षकों को बधाई दी। समापन समारोह में सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी गिरिजा शंकर पाण्डेय, बीईओ ह्रदय शंकर, राकेश कुमार, देवेश राय, भगवान राव, अखिलानंद राय, रमन सिंह, शशांक सिंह, नागेंद्र चौधरी, फूलचंद शत्रुघ्न सरोज, आशीष पाण्डेय, ब्रजराज सिंह, नागेंद्र चौधरी, सुभाष चंद के साथ समस्त जिला समन्वयक, जिला व्यायाम शिक्षक विवेक गुप्ता, एसआरजी, एआरपी, समेत समस्त संगठनों के पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे। ये नौनिहाल बने व्यक्तिगत चैंपियन। बालक प्राथमिक में अभिराम लखीमपुर , बालक उच्च प्राथमिक में अनमोल पसगवां,अंश पाल लखीमपुर , बालिका प्राथमिक में अदिति पलिया, उच्च प्राथमिक बालिका में रागनी पलिया व्यक्तिगत चैंपियन रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button