खैरहनी व थाना पढुआ क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने किया सफल अनावरण

अफज़ल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खैरहनी व थाना पढुआ क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए दो सातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चोरी के कुल 9,500 रुपये व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। बता दें पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शनिवार को निघासन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-268/24 धारा 305/317(2) बीएनएस की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों अमन श्रीवास्तव पुत्र प्रकाश चन्द्र व आकाश गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता को निघासन-पलिया रोड वहद ग्राम खैरहनी स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की थाना पढुआ पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 341/24 धारा 331(4)/305 बीएनएस में भी संलिप्तता प्रकाश में आयी थी। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से थाना निघासन पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित 6,500 रुपये व थाना पढुआ पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित तीन हजार रुपये नगद व एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। बरामदगी का विवरण। 6,500/- रूपये नकद (सम्बन्धित मु0अ0सं0 268/24 थाना निघासन। तीन हजार रूपये नकद व एक अदद मोबाइल पीओसीसीओ सम्बन्धित मु0अ0सं0 341/24 थाना पढुआ। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण। उ0नि0 राजेन्द्र कुमार तिवारी। का0 अमित सिंह। का0 राहुल कुमार। का0 रवि कुमार।